
प्रीति जैन I am Bhopal ई-बुक्स का ट्रेंड कोविड 19 (Covid 19) के बाद से बढ़ चुका है। स्थिति यह है कि अब ऐप पाठकों को किसी किताब को पूरा पढ़ने की बजाए उसका सार उपलब्ध करा रही हैं। इसे 10 से 15 मिनट के भीतर पढ़ा या सुना जा सकता है। ऑडियो फॉर्मेट में यह सुविधा कई पॉपुलर ई-बुक ऐप दे रहे हैं। जी हां, इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में ऑडियो बुक्स ऐप्स को डाउनलोड करना है और यह काम आसानी से मुमकिन हो जाएगा। मार्केट में गूगल प्ले बुक, LibriVox, Libby, Apple Books और Audible बेस्ट ऑप्शन हैं, जिन पर ऑडियो बुक्स, कॉमिक्स और ईबुक्स पढ़ने का मौका एक साथ मिलता है।
ई-बुक्स गिफ्ट करने का भी ट्रेंड
बुक पब्लिशर मनीष गुप्ता कहते हैं, ई- बुक्स रीडिंग का ऐसा विकल्प बनकर उभरा है, जिसमें अब किताब को हाथ में थामे या स्क्रीन पर पढ़ने की जरूरत नहीं है। यदि समय नहीं है तो कान में एयरपॉड्स लगाकर किताब को सुन सकते हैं। यदि पूरी सुनने का इरादा नहीं है तो किताब का सार 10 से 15 मिनट में भी सुन सकते हैं। किताब के किसी खास चैप्टर को पढ़ना हो तो उसे पढ़ सकते हैं। इतना ही नहीं, किसी किताब के किसी खास चैप्टर को पेमेंट करके भी पढ़ सकते हैं, ताकि पूरी ई-बुक न खरीदनी पड़े। पब्लिशर्स कानों को अच्छी लगने वाली आवाजों को जरिए बुक्स को रिकॉर्ड कराते हैं, जिसमें अमेजन, ऑडियोबुक्स.डॉट.कॉम, स्टोरीटेल जैसी कंपनियां सर्विस दे रही हैं। यहां तक कि ऑडियो बुक गिफ्ट करने जैसे ऑप्शंस तक दिए जा रहे हैं। रीडर्स बॉडी, माइंड और सॉल, वेलनेस, नॉन-फिक्शन्इन दिनों ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
पढ़ने- सुनने का मौका खोना नहीं चाहिए
किताबों के प्रति रुचि किसी भी तरह बढ़े, बस यह बढ़ना चाहिए। संगीत की तरह किताबें भी सुनी जा रही हैं तो यह अच्छी शुरुआत है। अब तो ऐप पर लाखों की संख्या में कहानी-किस्से मौजूद हैं। यहां तक कि कई ऐप तो कहानी लिखने का मौका दे रहे हैं और उन्हें ऐप पर रिलीज भी कर रहे हैं। -महेश सक्सेना, साहित्यकार
बशीर बद्र और जोसफ मर्फी को सुना है
ऑडियो बुक्स 2 घंटे से लेकर 11 घंटे तक की रिकॉर्डिंग में होती है, जिसे अपनी सहूलियत के हिसाब के जब चाहे तब सुन सकते हैं। इनका सब्सक्रिप्शन लेकर जब चाहे इन्हें सुन सकते हैं। मैं बशीर बद्र, राहत इंदौरी,जोसफ मर्फी जैसे कई लेखकों को ऑडियो बुक में सुन चुकी हूं। -रेखा शर्मा, बुक लवर
ऑडियो बुक उपलब्ध करा रहे ये ऐप
1.Audible Suno 12. Libby
2.Audible 13. Librivox
3.storytel 14. Libro fm
4.Pratilipi 15. Nook Audiobooks
5.Blinkist 16. Qingting FM
6.BookBeat 17. Scribd
7.Downpour 18. SoundCloud
8.Google Play 19. Spotify
9.hoopla 20. TuneIn
10.iTunes 21. Ximalaya FM
11.KOBO