ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

केंद्रीय मंत्री सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे ग्वालियर, एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत, भिंड में कई कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को ग्वालियर व चंबल संभाग के दो दिवसीय दौरे पर हैं। शनिवार को फ्लाइट द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पर उनका आगमन हुआ।

इस दौरान जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधगणों ने उनकी अगवानी की। विमानतल से भिंड जिले के लिए रवाना हुए। भिंड में भूमि पूजन, सभा, सहित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

भिंड में कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री सिंधिया शनिवार को सड़क मार्ग द्वारा भिंड के ग्राम सेपुरा के लिए निकलेंगे। वहां पर पूर्व विधायक स्व. हरीसिंह नरवरिया की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही यहां जन सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे भिंड पहुंचकर बिजली सुविधाओं से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया शाम ग्वालियर में लाल टिपारा गौशाला पहुंचेंगे और बायो सीएनजी प्लांट की आधारशिला रखेंगे। जयविलास पैलेसे में रात्रि विश्राम करेंगे।

ये भी पढ़ें: MP News : भाजपा ने की ग्वालियर में 15 मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति, जानें किसे मिली कहां की कमान

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button