ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

मैं 50 साल तक रहूं या न रहूं… पिता माधवराव को याद कर इतना इमोशनल क्यों हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने ग्वालियर दौरे के दौरान एक कार्यक्रम में भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि ‘अगले 50 साल तक, मैं रहूं या न रहूं, विकास की कोई दिक्कत नहीं होगी। जितना आधुनिक दिल्ली का स्टेशन है उतना ही आधुनिक ग्वालियर का रेलवे स्टेशन होगा। आने वाले 50 साल तक मूल विकास से जुड़ी दिक्कत नहीं होगी।’

पिता की प्रतिमा का किया अनावरण

ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे। जहां उन्होंने 5 अक्टूबर को मुरार जिला चिकित्सालय में अपने पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्व. सिंधिया की स्मृति में शमी का पौधा रोपा। प्रतिमा का अनावरण करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज बहुत ही भावुक दिन है।

मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव को बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं। नारायण सिंह और स्वास्थ्य मंत्री को भी धन्यवाद कि आज इस मुरार अस्पताल में मेरे पिताजी की प्रतिमा का अनावरण हुआ है। हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर उनके लक्ष्य को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि, मेरे पूज्य पिताजी ने दल से ऊपर उठकर जन सेवा के दर्शन शास्त्र के आधार पर लोगों और क्षेत्र की सेवा का काम किया।

लोगों को बताया क्या होना चाहिए जीवन का उद्देश्य

सिंधिया ने कहा कि, उनके पिता का मानना ​​था कि जीवन में चाहे आप कोई भी रास्ता चुनें, चाहे वह बिजनेस हो, राजनीति हो या कोई अन्य काम। हमारे जीवन का उद्देश्य यह होना चाहिए कि हम कई लोगों के जीवन में खुशियां ला सकें। सिंधिया ने कहा कि, मेरे पिता मात्र 26 साल की उम्र में सांसद बने और उन्होंने अपना जीवन सेवा के मिशन के साथ जीया। विपरीत परिस्थितियों में भी वह लोगों की सेवा करने से पीछे नहीं हटे।

ग्वालियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है : सिंधिया

उन्होंने आगे कहा कि, हमें ग्वालियर को विकास और प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। हम उस सफर पर निकल चुके हैं। ग्वालियर का एयरपोर्ट हो, रेलवे स्टेशन हो या एलिवेटेड रोड, आज ग्वालियर बदल रहा है। मैं चाहूंगा कि सभी लोग अपनी सकारात्मक विचारधारा और सोच के साथ इस अभियान से जुड़ें। ग्वालियर बढ़ेगा तो सिर्फ ग्वालियर के लोगों को फायदा नहीं होगा। मुझे विश्वास है कि इससे पूरे राज्य और पूरे देश को लाभ होगा।

PM मोदी और कृषि मंत्री को कहा धन्यवाद

किसानों की किस्त को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने हर किसान के खाते में 6000 रुपए ट्रांसफर किए हैं। ढाई लाख करोड़ से भी ज्यादा की राशि हर एक किस्त में एक-एक किसान के खाते में पहुंची है। यह राशि बिचौलियों के हस्तक्षेप के बिना, डिजिटल पहुंच के आधार पर पहुंचाई गई है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्मे से कम नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि, एक है हमारी सहनशीलता और देश के सीमांत किसानों के साथ दिल से दिल का रिश्ता और दूसरा है वितरण प्रणाली जिसके आधार पर भ्रष्टाचार खत्म हुआ और पैसा सीधे आपके खाते में ट्रांसफर हुआ। आज मैं किसानों को मिले लाभ के लिए उन्हें बधाई देना चाहता हूं। साथ ही प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री दोनों को धन्यवाद देना चाहता हूं।

ये भी पढ़ें- राजकीय सम्मान के नाम पर औपचारिकता : लोकतंत्र सेनानियों की अनदेखी, नहीं दे रहे अंत्येष्टि की बढ़ी राशि; फाइलों में सिमटा मोहन कैबिनेट का फैसला

संबंधित खबरें...

Back to top button