जबलपुर। विकास को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी की नीतियों के सृजन और इनके क्रियान्वयन का का परिणाम है कि देश की 70 फीसदी किसान आबादी अब आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हैं।
ये कहना है केन्द्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह का। उनके साथ केन्द्रीय खाद्य व प्रसंस्करण उद्योग व जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने तिलवारा स्थित उन्नत किसान सुभाष भाटिया के ग्रीन बेम्बू नर्सरी का भ्रमण किया। जहां बांस के पौधे तैयार होने से लेकर उसके बनने वाले उत्पाद के उपक्रम को देखा। मंत्री द्वय ने श्री भाटिया की नर्सरी से रोपित बांस के वृक्षारोपण कर तैयार बांस की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
नार्थ ईस्ट से श्रेष्ठ बांस
श्री सिंह ने बताया कि जबलपुर के किसान सुभाष भाटिया नार्थ ईस्ट से भी श्रेष्ठ बांस तैयार कर रहे है। साथ ही इस अवसर पर पाटन के कन्तोरा गाँव से संचालित कृषक उत्पादक समूह मैकलसुता फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड के 211 दिनों में एक करोड़ टर्न ओवर पार करने पर शुभकामनायें दी।
ग्रामीण आजीविका में 2 से 8 करोड़ सदस्य
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली तब ग्रामीण आजीविका में दो करोड़ सदस्य थे। आज आजीविका में साढ़े आठ करोड़ सदस्य है। जिसे आने वाले वक्त में दस करोड़ तक ले जाना है। महिलाओं के सशक्तिकरण पर श्री सिंह ने बताया कि पहले 2 करोड 35 लाख महिलाओं को 80 हजार करोड़ का बैंक लिंकेज था। आज मोदी जी के नेतृत्व में साढ़े चार लाख करोड़ का बैंक लिंकेज हैं। पत्रकारों के प्रश्न का उत्तर देते हुए श्री सिंह ने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करना मोदी सरकार का संकल्प है। सरकार गाँवों में रहने वाली 70 फीसदी ग्रामीण आबादी के विकास को लेकर नीतिओं का सृजन कर कार्य कर रही है। कृषक उत्पादक समूह व स्वंय सहायता समूहों के माध्यम से देश के गाँव अब आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर हैं।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पाटन विधायक अजय विश्नोई,स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन शेलेंद्र वर्मा, वेटरनरी विवि के कुलपति एस पी तिवारी,प्रभात साहू, आलोक जैन,सुभाष भाटिया, अभिलाष पांडेय,कमल ग्रोवर, आईएएस वेदप्रकाश,भारतीय किसान संघ के प्रांत संगठन मन्त्री भरत पटेल,प्रदेश प्रचार प्रमुख व मैकलसुता एफपीओ के सीईओ राघवेन्द्र सिंह पटेल उपस्थित रहे।