
भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में दोनों ही दल के बड़े नेता प्रदेश में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल आ रहे हैं। शाह का यह दौरा अचानक तय हुआ है। जानकारी के मुताबिक, अमित शाह कल शाम को राजधानी भोपाल में पहुंचेंगे।
संगठन की बैठक ले सकते हैं शाह
केंद्रीय मंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा काफी अहम माना जा रहा है। संगठन के पदाधिकारी शाह के दौरे की तैयारियों में जुट गए हैं। शाह कल संगठन की बैठक ले सकते हैं।

अटकलों को मिल रहा बल
प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में होने वाले बदलाव को लेकर लगातार बल मिल रहा है। इससे पहले पार्टी ने प्रदेश चुनाव प्रभारी का जिम्मा केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और सह चुनाव प्रभारी की जवाबदेही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सौंपी थी। इसके बाद भूपेंद्र यादव शनिवार रात इंदौर आए थे। इंदौर में यादव ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के घर भोजन किया था। इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने आज दिन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद एका-एक अमित शाह का भोपाल आने का कार्यक्रम तय होना कई संभावनाओं को जन्म दे रहा है। गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा के सगंठन में बदलाव से लेकर सरकार में कैबिनेट विस्तार तक की अटकलें इन दिनों लगाई जा रही हैं।
#भोपाल_ब्रेकिंग : कल आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री #अमित_शाह, शाम को पहुंचेंगे भोपाल, अचानक तय हुआ दौैरा, आज दिन में की थी #कैलाश_विजयवर्गीय से मुलाकात, संगठन ने की बैठक की तैयारी@AmitShah @CMMadhyaPradesh @KailashOnline @BJP4India @BJP4MP #Bhopal #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/YX0cyJBs2W
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 10, 2023