
दुर्ग। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर गुरुवार को दुर्ग पहुंचे। यहां उन्होंने पंडवानी गायिका पद्मश्री उषा बारले के सेक्टर-एक स्थित निवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में बीजेपी का चुनावी बिगुल फूंक दिया। उन्होंने रविशंकर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेश सरकार की जमकर अलोचना की। उन्होंने कहा कि, सोनिया और मनमोहन की 10 साल की सरकार ने 12 लाख करोड़ का घोटाला किया है।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनानी है : शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की उल्टी गिनती आज से शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री की भी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बघेल साहब केवल घोटाला करते हैं, बघेल साहब केवल वादाखिलाफी करते हैं। अमित शाह ने कहा कि, 2023 में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनानी है। इसके साथ ही ये भी आह्वान किया कि 2024 में फिर से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनानी है। उन्होंने कहा कि 2024 में राहुल ‘बाबा’ और नरेंद्र मोदी में कौन प्रधानमंत्री बनेगा, मोदी बनेंगे।
आदिपुरुष को बैन करने की मांग
उनके दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि राम के ननिहाल में छत्तीसगढ़ में सभी श्री राम भक्तों और प्रदेशवासियों की ओर से उनका स्वागत है। मैं उनसे विनम्र निवेदन करता हूं कि रामायण और राम की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में सभी श्री राम भक्तों और प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत है।
साथ ही विनम्र निवेदन करता हूँ कि आज ही रामायण और प्रभु की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म #आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें।
|| जय सिया राम ||
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 22, 2023
शाह को दिखाए गए काले झंडे
पुलिस ने भिलाई पावर हाउस में अमित शाह को काले झंडे दिखाने की कोशिश करने वाले सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। शाह की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
अमित शाह के दौरे का शेड्यूल
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 12.45 बजे राजधानी रायपुर पहुंचे।
- दोपहर 1.15 बजे राजधानी से भिलाई के लिए हेलीकॉप्टर से निकले।
- 1.35 बजे भिलाई के जयंती स्टेडियम पहुंचे।
- यहां से सड़क मार्ग से होते हुए दोपहर 1.40 बजे सेक्टर 1 सड़क नंबर 7 स्थित पद्मश्री उषा बारले के घर पहुंचे।
- दो बजे तक यहां रुकने के बाद दोपहर 2.10 बजे रविशंकर स्टेडियम दुर्ग पहुंचे और 3 बजे तक जनसभा को संबोधित किया।
- 3.15 बजे हेलीकॉप्टर से बालाघाट मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गए।