ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Election : अमित शाह का भोपाल दौरा, 4 घंटे कोर कमेटी के साथ चर्चा, BJP नेता भी सस्पेंस में…

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। ऐसे में दोनों ही दल के बड़े नेता प्रदेश में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राजधानी भोपाल आ रहे हैं।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा केंद्रीय मंत्री अमित शाह का स्वागत करेंगे। नरोत्तम मिश्रा को मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया गया हैं, जो अमित शाह की आगवानी एव विदाई दोनों करेंगे। इस दौरान शाह करीब 4 घंटे तक कोर कमेटी के साथ चर्चा करेंगे। उनके इस अचानक दौरे और चर्चा को लेकर बीजेपी नेता भी सस्पेंस में हैं।

इस प्रकार है मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल दौरे के लिए शाम 6 बजे दिल्ली से रवाना होंगे
  • शाम 7:15 बजे पर भोपाल एयरपोर्ट पहुचेंगे।
  • मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत करेंगे।
  • इसके बाद शाम 7:35 बजे अमित शाह सीधे प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे और बैठक लेंगे।
  • शाम 7:35 से रात 11:30 बजे तक बैठक करेंगे और इस दौरान वे पार्टी कार्यालय में डिनर भी करेंगे।
  • रात 11:45 बजे वह पर कार्यालय से भोपाल एयरपोर्ट पहुचेंगे।
  • रात 11:50 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जहां एयरपोर्ट पर उन्हें गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा विदाई देंगे।

संगठन की बैठक लेंगे शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शाम 7:30 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। उन्होंने पार्टी के आला नेताओं की बैठक बुलाई है। इस दौरान MP BJP के नवनियुक्त प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव एवं सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव भी उनके साथ होंगे। सुरक्षा के मद्देनजर बीजेपी दफ्तर को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है।

अटकलों को मिल रहा बल

प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में होने वाले बदलाव को लेकर लगातार बल मिल रहा है। इससे पहले पार्टी ने प्रदेश चुनाव प्रभारी का जिम्मा केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और सह चुनाव प्रभारी की जवाबदेही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सौंपी थी। इसके बाद भूपेंद्र यादव शनिवार रात इंदौर आए थे। इंदौर में यादव ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के घर भोजन किया था। इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने आज दिन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद एका-एक अमित शाह का भोपाल आने का कार्यक्रम तय होना कई संभावनाओं को जन्म दे रहा है। गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा के सगंठन में बदलाव से लेकर सरकार में कैबिनेट विस्तार तक की अटकलें इन दिनों लगाई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें- आज भोपाल आएंगे अमित शाह : मप्र के नेताओं के साथ करेंगे चुनावी रणनीति पर चर्चा, देंगे जीत का मंत्र

संबंधित खबरें...

Back to top button