
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश कर रही हैं। इसी के साथ उन्होंने लगातार 8वीं बार बजट करने का रिकॉर्ड बना लिया है। इसके अलावा सीतारमण पूर्व पीएम मोरारजी देसाई द्वारा अलग-अलग समयावधि में पेश किए गए 10 बजटों के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गई हैं। 18वीं लोकसभा का पहला बजट सत्र शुक्रवार (31 जनवरी) से शुरू हो गया है। बजट सत्र 31 जनवरी से चार अप्रैल तक दो चरणों में चलेगा। पहला चरण 13 फरवरी को खत्म होगा और दूसरा सत्र 10 मार्च से शुरू होगा, जो 4 अप्रैल तक चलेगा।
इस बजट का आम लोगों से लेकर कॉर्पोरेट दुनिया को भी ब्रेसब्री से इंतजार था। इस बजट में महंगाई और टैक्स में राहत की उम्मीद जताई जा रही थी। संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं।