नई दिल्ली। आज मोदी सरकार अपने वर्तमान कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेगी। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहली बार अंतरिम बजट 2024 पेश करेंगी। चुनावी साल होने के कारण इस बार केवल ‘वोट ऑन अकाउंट’ बजट ही पेश किया जाएगा। हालांकि, लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद नई सरकार पूर्ण बजट संसद में पेश करेगी। चुनावी साल में लोकसभा चुनावों से लगभग डेढ़ महीने पहले पेश होने जा रहे इस अंतरिम बजट का लोकलुभावन होना तय माना जा रहा है। बतौर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना छठा बजट पेश करेंगी। इस बजट से आम जनता को खास उम्मीदें हैं और चुनावी नजरिए से देखा जाए तो इसमें आम जनता से जुड़ी कई अहम घोषणाएं हो सकती हैं…
हलवा सेरेमनी के साथ शुरू हुआ था बजट बनना
केंद्र सरकार का वित्त मंत्रालय जैसे ही बजट के प्रकाशन जैसे अहम काम में जुटता है तो उससे पहले एक हलवा सेरेमनी होती है। इस साल 24 जनवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड की मौजूदगी में नॉर्थ ब्लॉक में यह कार्यक्रम हुआ। यह बजट से पहले की लॉक-इन प्रक्रिया मानी जीती है। इसके बाद बजट के प्रकाशन जैसी बेहद गोपनीय प्रक्रिया में शामिल अधिकारी और कर्मचारी बजट पेश होने तक कार्यालय में ही रहते हैं। यहां उनके लिए तमाम जरूरी सहूलियत जुटाई जाती है। बजट लीक न हो इसके लिए ये अधिकारी और कर्मचारी मोबाइल फोन भी नहीं रख सकते।
1 फरवरी यानी आज पेश होने वाले बजट से पहले निर्मला सीतारमण सुबह 8.45 पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु से मुलाकात कर उनकी मंजूरी लेंगी। इस प्रक्रिया के बाद सुबह 10 बजे से मोदी कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें इसे मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद सीतारमण लोकसभा में 11 बजे अंतरिम बजट पेश करेंगी।
इस बार “आम” जनता के लिए “खास” होगा बजट
अंतरिम बजट असल में उस समय पेश किया जाता है जब पूर्ण बजट के लिए समय नहीं होता या फिर चुनाव नजदीक होते हैं। बतौर वित्त मंत्री लगातार पांच बजट पेश कर चुकीं निर्मला सीतारमण अब पहली बार अंतरिम बजट पेश करेंगी। इस बजट में विकास कार्य, रोजगार बढ़ाने, शिक्षा, स्वास्थ्य, सेना के आधुनिकीकरण आदि पर फोकस रहेगा। इसके साथ ही चुनावी साल होने के कारण केंद्र सरकार कुछ ऐसी घोषणाएं भी कर सकती है, जिसका सीधा सरोकार जनता से होगा। अंतरिम बजट में किसी भी नई घोषणा का ऐलान किया जा सकता है, लिहाजा 2019 में पीएम सम्मान निधि स्कीन की तर्ज पर 2024 के अंतरिम बजट में युवाओं और महिलाओं के लिए इसी तरह की नई योजना की उम्मीद जताई जा रही है। ये थीं 2019 में कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट के अहम बिंदु
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
- मत्स्य विभाग का निर्माण
- राष्ट्रीय गोकुल मिशन की घोषणा
- प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन स्कीम
- रेलवे को दिए थे 1.58 लाख करोड़
- ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा फंड
- गरीब व पिछड़ा कल्याण के लिए अहम घोषणाएं
- आयकर में छूट और स्टैंडर्ड डिडक्शन में इजाफा
- कारोबारियों के लिए जीएसटी की दरों में कमी
- रक्षा क्षेत्र को 3 लाख करोड़ रुपए