राष्ट्रीय

दंतेवाड़ा में अंडरकवर सैनिक की हत्या : नक्सलियों ने टेटम गांव में फेंका शव

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक अंडरकवर सैनिक की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर की है। हत्या करने के बाद शव को नक्सलियों ने टेटम गांव में फेंक दिया। बुधवार सुबह DRG के जवानों ने शव को बरामद किया है। ये पूरा मामला कटेकल्याण थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने की है।

टेटम गांव में पुलिस कैंप लगवाने का आरोप

बताया जा रहा है कि अंडरकवर सैनिक उमेश पटेल जिले के नक्सल प्रभावित टेटम गांव का निवासी था। टेटम में पुलिस कैंप खुलवाने के लिए उमेश ने अहम भूमिका निभाई थी। नक्सलियों ने टेटम में पुलिस कैंप लगवाने के लिए इस पर आरोप लगाते हुए मौत की सजा दी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार-बुधवार की देर रात कटेकल्याण एरिया कमेटी के नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया।

राष्ट्रीय की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button