
महाराष्ट्र के पुणे में गुरुवार देर रात हुए बड़े हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। यरवदा शास्त्री नगर इलाके में एक मॉल के निर्माण के दौरान लोहे का स्लैब गिर गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जाहिर किया है।
पीएम मोदी ने संवेदना व्यक्त की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा, ‘पुणे में एक निर्माणाधीन इमारत में हुए हादसे से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। मैं आशा करता हूं कि इस हादसे में घायल सभी लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।’
कैसे हुआ हादसा
पुणे पुलिस के मुताबिक हादसा येरवडा के शास्त्री वाडिया बंगले के पास हुआ। यहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में देर रात काम चल रहा था। इस दौरान पार्किंग में अचानक लोहे का भारी भरकम स्लैब गिर गया। स्लैब डालने के लिए 16 mm के लोहे के वजनदार सरिए से जाली बनाई गई थी। जिस वक्त हादसा हुआ, वहां 10 मजदूर काम कर रहे थे।
मरने वाले अधिकांश मजदूर बिहार के बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मजदूरों को बाहर निकाला गया। वहीं इमारत गिरने के कारणों की जांच की जा रही है।