ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

श्योपुर में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चार की मौत, 20 लोग घायल; भंडारा खाकर लौट रहे थे ग्रामीण

श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक ने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में 20 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

भंडारा खाकर लौट रहे थे सभी

जानकारी ये हादसा वीरपुर के थाना क्षेत्र के गोरस -श्यामपुर हाईवे पर रघुनाथपुर मोड़ के पास हुआ। सभी ढोढर गांव से से भागवत कथा का भंडारा खाकर लौट रहे थे। इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर ट्रॉली में बच्चों सहित 20 से अधिक लोग सवार थे। इस हादसे का शिकार हुए सभी लोग कैमारा कलां के बताए जा रहे हैं।

हादसे में इनकी हुई मौत

इस दर्दनाक हादसे में हाकिम पुत्र हरेत (32), संजीव (16) पुत्र रामखिलाड़ी, रेखा (30) पत्नी बंटी केवट निवासी राडी रादेंन की मौके पर मौत हो गई। जबकि कम्मोदी पत्नी बाबू केवट की जिला अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई। जबकि 20 लोग घायल हो गए। इनमें 7 लोगों की हालत गंभीर है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: Gwalior News : गला घोंटकर महिला की हत्या, घर में मिला शव; पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button