भोपालमध्य प्रदेश

Sagar News : कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिरी, 2 लोगों की मौके पर मौत; छत्तीसगढ़ जा रहे थे कार सवार

सागर। जिले के मालथौन थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे-44 पर एक भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा गिरी। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक अन्‍य गंभीर रूप से घायल है। यह तीनों कार से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहे थे।


कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, कार क्रमांक HR 32 L 0098 में सवार होकर हरियाणा निवासी नवीन जाट (27), हरदीप जाट (28) एवं संजीव नायक (25) छत्तीसगढ़ की ओर जा रहे थे। देर रात नेशनल हाईवे 44 के मालथौन थाना अंतर्गत बरोदिया के पास कार बेकाबू होकर पुलिया के नीचे गिर गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। कार में सवार नवीन जाटव, हरदीप सिंह जाटव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि, कार मैं पीछे बैठा संजीव नायक गंभीर रूप से घायल हो गया।

शवों को कार से बाहर निकाला

बुधवार सुबह लोगों ने पुलिया के नीचे क्षतिग्रस्त कार देखी तो उन्‍होंने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कार में सवार तीनों को कई घंटों की कड़ी मशक्कत से क्रेन के माध्यम से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मालथौन अस्पताल भेजा। वहीं घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस का कहना है कि कार सवार युवक हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं। वहीं घायल युवक भी अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज फिर एक्शन में… मंच से निवाड़ी कलेक्टर और ओरछा तहसीलदार को हटाया, जानिए क्यों हुई कार्रवाई

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button