
गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। देपालपुर से आगरा की ओर जाते समय कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना सुबह 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, कार क्रमांक MP 09 CZ 4902 धार जिले के देपालपुर से बरेली जा रही थी। इसी दौरान चाचौड़ा थाना क्षेत्र के रानी खेजड़ा गांव के पास कार चालक को झपकी आ गई। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार सवार महिला समेत दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- बैतूल-परतवाड़ा मार्ग पर हादसा : अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो सगे भाइयों की मौत
मृतकों की हुई पहचान
इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान दिनेश दास निवासी आश्रम बिजूर (धार), ड्राइवर सचिन निवासी देपालपुर (इंदौर) और नीलम निवासी आगरा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा : खदान में गिरी कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत