जबलपुरमध्य प्रदेश

रीवा में अनियंत्रित होकर बस पलटी, 19 यात्री घायल; दो की हालत नाजुक, जानें कैसे हुआ हादसा

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में सोमवार सुबह सड़क हादसा हो गया। गढ़ थाना इलाके के पास स्टेयरिंग फेल होने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 19 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जबकि, दो यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही लालगांव चौकी, गढ़ थाना पुलिस और मनगवां थाने का बल मौके पर पहुंचा है।

हादसे के बाद अफरा-तफरी मची

जानकारी के मुताबिक, गढ़ से चलकर लालगांव के रास्ते रीवा जा रही बस गोदरी 27 गांव के आगे पचोखर के पास स्टेयरिंग फेल की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस बुलाकर घायलों को गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। बता दें कि बस में 25 यात्री थे।

ये भी पढ़ें- VIDEO : रीवा सांसद की अजब-गजब सलाह, बोले- ‘चाहे गुटखा खाओ, या शराब पीओ…लेकिन पानी बचाओ’

ये यात्री हुए घायल

हादसे में मंगलेश्वर सिंह पुत्र जवान सिंह (80 वर्षीय) निवासी रनगढ़ थाना गढ़, शंखवती साकेत पत्नी रामलाल साकेत (70 वर्षीय) निवासी अमहा थाना गढ़, शीला साकेत पत्नी रामअवतार (30 वर्षीय) निवासी राजगढ़ थाना सिरमौर, शुखरनिया कोल पत्नी दादू भाई (40 वर्षीय) निवासी पडरी थाना सिरमौर, शंकर कोल पुत्र रमजीश कोल (12 वर्षीय) निवासी गढ़ थाना गढ़, ललिता साकेत पत्नी रजनी साकेत (29 वर्षीय) निवासी सिगटी थाना गढ़, भोले राम साकेत पुत्र सोभनाथ साकेत निवासी लोरी नंबर 1 थाना गढ़, रामवती साकेत पत्नी राजेश कुमार (32 वर्षीय) निवासी कोल्हा थाना गढ़, राजेश कुमार साकेत पुत्र मोलई प्रसाद (34 वर्षीय) निवासी कोल्हा थाना गढ़, जमुना साकेत पुत्र सीताराम साकेत (27 वर्षीय) निवासी सिरहिया थाना गढ़ घायल हुए हैं।

इसके साथ ही आंचल साहू पुत्र बाबूलाल साहू (17 वर्षीय) निवासी लोरी नंबर 1 थाना गढ़, सत्यम साहू पुत्र बाबूलाल साहू (5 वर्षीय) निवासी लोरी नंबर 1 थाना गढ़, ज्योति वर्मा पत्नी सुरेश वर्मा (30 वर्षीय) निवासी रक्शा माजन थाना गढ़, शांति सोंधिया पत्नी मथुरा सोंधिया (50 वर्षीय) निवासी कोल्हाई थाना गढ़, अनिल सिंह पुत्र भीमसेन सिंह (42 वर्षीय) निवासी भोथी थाना गढ़, दिव्यांशी साकेत पुत्र राजेश कुमार (10 वर्षीय) निवासी कोल्हा थाना गढ़, मोहन लाल कोरी पुत्र रामलाल कोरी (60 वर्षीय) निवासी मढ़ा थाना गढ़, शिवम साहू पुत्र बाबूलाल साहू (12 वर्षीय) निवासी लोरी नंबर 1 थाना गढ़, महिला (60 वर्षीय) निवासी अमहा थाना गढ़ भी हादसे में घायल हुए हैं।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button