
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बता दें कि टॉफी खिलाने के बहाने चाचा ने भतीजी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। दुष्कर्म के बाद मासूम को मौत के घाट उतार दिया। ये पूरा मामला तेंदुआ थाना इलाके के इमलिया गांव का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कहां मिला शव ?
मासूम के परिजनों ने बताया कि 14 जनवरी को गांव से थोड़ी दूर मकर संक्राति का मेला लगा था। जहां गांव के कई लोग गए हुए थे। बताया जा रहा है कि जब मासूम घर पर नहीं मिली तो परिजनों को लगा कि वे भी मेले में गई होगी। लेकिन मासूम जब रात तक भी घर नहीं पहुंची, तो परिजन उसे ढूंढने लगे। पर वो नहीं मिली। इसके बाद 15 जनवरी की शाम को परिजन ने बिंडा (गांव में गेहूं रखने के लिए बनाई जाने वाली जगह) खोला, तो उसमें मासूम का शव मिला।

14 जनवरी से लापता थी मासूम
जानकारी के मुताबिक, मासूम 14 जनवरी से लापता थी। बता दें कि चाचा ने भतीजी का गला घोंटने के बाद उसका शव गांव में ही छिपा दिया था। माना जा रहा है कि 14 जनवरी को ही मासूम की हत्या कर दी गई थी। 3 दिन बाद जब पुलिस को शव मिला तो पूरी वारदात का खुलासा हुआ। हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपी चाचा उत्तम आदिवासी को गिरफ्तार कर लिया है।
दुष्कर्म के बाद हत्या
SDOP निरंजन सिंह राजपूत ने बताया कि रविवार रात 8 बजे के आसपास पुलिस को जानकारी मिली इमलिया गांव में मासूम की हत्या कर दी गई है। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मासूम के शव को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक, मासूम के साथ पहले दुष्कर्म किया गया, फिर हत्या कर दी। बता दें कि आरोपी रिश्ते में मासूम का चाचा लगता है।