
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को ग्लोबल आतंकी घोषित कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की 1267 आईएसआईएल (दाएश) और अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया है।
यात्रा पर लगेगा प्रतिबंध
यूएन ने अपने बयान में कहा, 16 जनवरी 2023 को सुरक्षा परिषद समिति ने आईएसआईएल, अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत अब्दुल रहमान मक्की को प्रतिबंधित लिस्ट में डाला है। इस सूची में जोड़े जाने वाले शख्स या संस्था की सम्पत्ति फ्रीज कर दी जाती है। इसके अलावा उसे यात्रा करने की अनुमति भी नहीं होती है। मक्की अब धन का इस्तेमाल नहीं कर सकता और हथियार भी नहीं खरीद कर सकता है।
चीन लगा रहा था अड़ंगा
अब तक चीन मक्की को अंतर्राष्ट्रीय आतंकियों की लिस्ट में शामिल करने को लेकर अड़ंगा लगा रहा था। भारत पिछले साल लश्कर ए तैयबा के आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए यूएन में प्रस्ताव लाया था। भारत ने जून 2022 में आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को सूचीबद्ध करने के प्रस्ताव पर अड़ंगा लगाने पर चीन की आलोचना की थी। वहीं 16 जनवरी 2023 को चीन ने अपना हाथ पीछे खींच लिया और इसी के साथ अब्दुल रहमान मक्की को ग्लोबल आतंकी घोषित कर दिया गया।
भारत और अमेरिका पहले ही घोषित कर चुके हैं आतंकी
भारत और अमेरिका पहले ही मक्की को अपने घरेलू कानूनों के तहत आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध कर चुके हैं। मक्की भारत में आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है, जिसमें आतंकी हमलों के लिए धन जुटाने, भर्ती करने और युवाओं को हिंसा के लिए कट्टरपंथी बनाने और विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर में हमलों की योजना बनाने में शामिल रहा है। मक्की लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के प्रमुख और 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बहनोई है।
कौन है आतंकी मक्की
अब्दुल रहमान मक्की आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) यानी जमात उल दावा (JuD) का पॉलिटिकल विंग का मुखिया है। वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख और 26/11 हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज मोहम्मद सईद का बहनोई है। मक्की को एलईटी के अंतर्राष्ट्रीय मामलों का प्रमुख भी बताया जाता है।
ये भी पढ़ें- कश्मीर मूल का एजाज अहमद अहंगर उर्फ अबू उस्मान आतंकी घोषित, भारत में करना चाहता है इस्लामिक स्टेट की शुरुआत