
उमरिया जिले में पानी में उतराता एक अज्ञात महिला का शव मिला है। ग्राम सेमरिया स्थित तालाब में ग्रामीणों ने महिला का शव देखा, इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को तालाब से बाहर निकाला। महिला कौन है और कैसे सेमरिया तालाब पहुंची, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।
पीएम रिपोर्ट से पता चलेगा मौत का कारण
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह कोतवाली थाना अंतर्गत सेमरिया स्थित तालाब में एक अज्ञात महिला के शव मिलने की जानकारी मिली। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है। फिलहाल, कयास लगाए जा रहे हैं कि महिला की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया है या महिला किसी घटना का शिकार हुई हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के कारण साफ हो सकेंगे। वहीं यह भी साफ हो सकेगा कि महिला की मौत कब और कैसे हुई।
कुछ घंटों में फिर एक मौत…
जिले में लगातार हो रही इस तरह की मौतें बड़ा सवाल है। गुरुवार को ददरी निवासी वृद्ध मुन्नी बाई बैगा मुख्यालय स्थित उमरार जलाशय में डूबने से उनकी मौत हो गई। वहीं चंद घंटों में फिर शुक्रवार की सुबह सेमरिया स्थित तालाब में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
ये भी पढ़ें: भोपाल : स्विमिंग पूल में डूबने से रंगकर्मी की मौत, दो दिन पहले निभाया था ‘बिरसा मुंडा’ का किरदार