मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में सड़क हादसा हो गया है। बता दें कि गांव लौट रहे दो भाई इस हादसे में घायल हो गए हैं। बता दें कि कटरिया के रहने वाले मोहन सिंह और बुद्धू सिंह कुछ काम से उमरिया आए थे। सोमवार देर रात दोनों भाई वापस गांव लौट रहे थे। तभी सड़क पर गिरे पेड़ से उनकी बाइक टकरा गई। फिलहाल घायल भाइयों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें : ग्वालियर: सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई अनियंत्रित कार, हादसे में एयरफोर्स के पायलट की मौत
ठंड में बढ़ जाते हैं हादसे
जानकारी के अनुसार, सर्दियों की शुरुआत के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा बढ़ने लगा है। इसकी वजह धुंध में सामने की गाड़ी नहीं दिखना और पर्याप्त नींद नहीं होने पर ड्राइवर को झपकी आना देखा गया है।
ये भी पढ़ें : इंदौर-मुंबई हाईवे पर अनियंत्रित होकर यात्री बस पलटी, दबने से दो की मौत, 8 घायल