जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Umaria News : डायरिया का प्रकोप… 3 की मौत, 20 बीमार, डॉक्टर्स और प्रशासन की टीम गांवों में पहुंचीं

उमरिया। जिले के दो गांवों बेलसरा और बरही में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। गंभीर बीमारी डायरिया से अभी तक 3 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। डायरिया से मरने वालों में ग्राम बेलसरा निवासी पिता-पुत्र शामिल हैं, जबकि ग्राम करही में एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं 20 लोग इस बीमारी की चपेट में हैं, जिनका शाहपुरा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद जिले में हड़कंप की स्थित बन गई है। वहीं डॉक्टर्स और प्रशासन की टीम गांवों में पहुंच गई है। ग्रामीणों ने बताया कि गंदा पानी पीने से लोग बीमार हुए हैं।

टीम गांवों में पहुंची और शुरू किया काम

घटना की जानकारी के बाद कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य एवं राजस्व अमला गांवों पहुंच गया है। कई बीमार लोगों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही एसडीएम पाली टीआर नाग, तहसीलदार करकेली लक्ष्मी वर्मा, तहसीलदार नौरोजाबाद अभ्यानंद शर्मा को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए थे। सभी अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर काम शुरू कर दिया है। टीम ने गांवों में पहुंचकर घर-घर संपर्क कर इलाज करना शुरू कर दिया है। करही ग्राम के एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि दो व्यक्ति की मौत ग्राम बेलसरा में ही जान चली गई।

गंदे पानी के इस्तेमाल से फैला डायरिया

बताया जा रहा है कि दोनों ही गांव में गंदा पानी को पीने से डायरिया फैला है। ग्राम बेलसरा और करही में डायरिया की सूचना मिलते ही कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिला स्तर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संतोष चौधरी और बीएमओ करकेली को दल बल और दवाइयों के साथ गांवों के लिए रवाना किया है।

लापरवाही पर कलेक्टर ने लिया एक्शन

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने डायरिया प्रकोप की देर से सूचना देने पर संबंधित क्षेत्र के सेक्टर सुपरवाइजर को सस्पेंड तथा संविदा एएनएम और सीएचओ की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया है।

ये भी पढ़ें- Gwalior News : बिजली विभाग टीम से झूमाझटकी, गार्ड की पिस्टल छीनने की कोशिश, कनेक्शन काटने पहुंची थी टीम

संबंधित खबरें...

Back to top button