भोपालमध्य प्रदेश

शराबबंदी पर फिर उमा भारती बयान, बोलीं- शराब प्रदेश की अर्थव्यवस्था नहीं बनना चाहिए, CM शिवराज का जिक्र करते हुए कही ये बात

भोपाल। मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाली बीजेपी की दिग्गज नेता एवं पूर्व सीएम उमा भारती ने एक बार फिर शराबबंदी को लेकर बयान दिया है। प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा है कि मैंने कभी नहीं कहा कि मैं पूर्ण शराबबंदी की समर्थक हूं। लेकिन सरकारों को राजस्व के दूसरे विकल्प ढूंढना चाहिए। शराब किसी भी प्रदेश की अर्थव्यवस्था नहीं बनना चाहिए। शराब मध्य प्रदेश की नहीं बल्कि पूरे देश की समस्या है।

राज्यों को शराब नीति बनानी चाहिए : उमा भारती

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि सीएम शिवराज से बात कर अगले साल शराब की नीति बनाई जाएगी। सरकारों की कमाई का जरिया कभी शराब नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, केंद्र सरकार इस पर कोई कानून नहीं बना सकती, क्योंकि ये राज्य का विषय है। इसलिए राज्यों की पार्टियों को कानून बनाना चाहिए। साथ ही एक शराब नीति बनानी चाहिए और मध्य प्रदेश इसकी अगुवाई करें।

उमा भारती के प्रस्तावित आंदोलन स्थगित

सीएम शिवराज से बात करने के बाद उमा भारती के सभी कार्यक्रम निरस्त हो गए है। आंदोलन के अभियान निरस्त कर दिए गए। आगामी 2 अक्टूबर को महिलाओं के साथ भोपाल में पैदल मार्च करेंगी। पीर गेट, लिली टॉकीज चौराहे पर सभा करेंगी। उमा भारती मिंटो हॉल गांधी प्रतिमा पर सीमित महिलाओं के साथ पैदल मार्च करेगी।

ये भी पढ़ें: शराबबंदी पर पूर्व सीएम उमा भारती ने किए ट्वीट, 2 अक्टूबर को बड़े आंदोलन का दिया संकेत; CM शिवराज से कही ये बात

बीजेपी 24-25 साल कोई हटा नहीं सकेगा

इसके अलावा उमा भारती ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गाधी पहले यात्रा कर लेते ते शायद उनकी पार्टी को कोई फायदा मिल भी जाता, लेकिन अब बहुत देर हो चुका है। अब बीजेपी बहुत ज्यादा मजबूत हो गई है। बीजेपी पुरानी विचारधारा और नई तकनीक एक साथ लेकर चल रही है। कहा कि 15 से 20 साल तक बीजेपी को कोई नहीं हिला सकेगा।

ये भी पढ़ें: धर्मांतरण मामले पर सरकार सख्त : CM शिवराज ने कहा- धर्म के नाम पर गैरकानूनी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button