
उज्जैन। उच्च न्यायालय द्वारा समलैंगिक विवाह पर लगी याचिका को मान्यता देने को लेकर सर्व धर्म संगठनों की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने विरोध करते हुए उज्जैन कलेक्टर को ज्ञापन दिया। साथ ही इस कानून को पास नहीं करने का अनुरोध किया।
समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दी गई
भारत वर्ष में समलैंगिक विवाह को लेकर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा कानून बनाने की लगी याचिका को कानूनी मान्यता दी गई है। जिस पर उज्जैन शहर की समस्त धर्म संगठनों की महिलाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया है। आज सर्व धर्म की महिलाओं द्वारा उच्च न्यायालय की समलैंगिक विवाह कानून व्यवस्था बनाने की बात पर विरोध प्रदर्शन करते हुए उज्जैन कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें उच्च न्यायालय से अनुरोध किया गया है कि समलैंगिक कानून को मान्यता नहीं दी जाए।
विवाह एक पवित्र संबंध है उससे विपरीत कोई कानून नहीं बनाया जाए, यह हमारी आस्था और सभ्यता के खिलाफ है। पूर्व पार्षद राजश्री जोशी ने बताया कि यदि कोई इस विवाह को स्वीकार भी करता है तो हर ग्रहणी उस व्यक्ति का बहिष्कार करेगी फिर चाहे कोई भी हो।
#उज्जैन : #उच्च_न्यायालय द्वारा #समलैंगिक_विवाह पर लगी याचिका को मान्यता देने को लेकर #सर्व_धर्म_संगठनों की महिलाओं का विरोध प्रदर्शन। #कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर इस कानून को पास नहीं करने का अनुरोध किया।@collectorUJN #समलैंगिक_विवाह @PMOIndia@HMOIndia @KirenRijiju… pic.twitter.com/y2f2SPBdJD
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 27, 2023