इंदौरमध्य प्रदेश

उज्जैन : नए एसपी सचिन शर्मा ने पत्नी के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए, कंट्रोल रूम पहुंचकर कार्यभार संभाला

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर के नए एसपी सचिन शर्मा मंगलवार को उज्जैन पहुंचे। उज्जैन पहुंचकर सबसे पहले नए एसपी सचिन शर्मा पत्नी के साथ बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर महाकाल का आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही गर्भ गृह में जाकर भगवान महाकाल का पंचामृत से अभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने कंट्रोल रूम पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।

अपराधों की रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे : सचिन

उज्जैन जिले के नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) सचिन शर्मा ने आज उज्जैन पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया है। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने उन्हें एसपी का चार्ज सौंपा है। पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी सचिन शर्मा ने जनता दरबार में पहुंचकर आम लोगों की समस्याएं सुनी। इसके बाद मीडिया के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि अपराधों की रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

बता दें कि सचिन शर्मा 2014 बैच के अफसर हैं, जो इससे पहले छतरपुर जिले के एसपी और 2018 में बतौर उज्जैन कोतवाल सीएसपी के पद पर भी काम कर चुके हैं।

(इनपुट – संदीप पांडला)

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button