
उज्जैन। जाने-माने कथावाचक मोरारी बापू अपने 1008 भक्तों के साथ शनिवार को उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने गर्भगृह पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन और अभिषेक किया। इसके बाद भक्तों को श्री राम कथा का रसपान कराया।
आध्यात्मिक यात्रा पर निकले हैं मोरारी बापू
प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू अपने 1008 चयनित भक्तों के साथ 12 हजार किलोमीटर की 12 ज्योतिर्लिंग की आध्यात्मिक यात्रा पर निकले हैं। देश में पहली बार मुरारी बापू बारह ज्योतिर्लिंगों में एक साथ रामकथा सुना रहे हैं। केदारनाथ से शुरू हुई यात्रा महज 18 दिनों में 12 हजार किलो मीटर की दूरी तय करेगी। इसके लिए 2 विशेष ट्रेन (कैलाश और चित्रकूट) चलाई गई हैं। शनिवार (5 अगस्त) सुबह यह यात्रा मोरारी बापू के नेतृत्व में उज्जैन पहुंची। यहां पहुंचकर मोरारी बापू ने महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने गर्भ गृह में जाकर भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया। वहीं महाकाल मंदिर समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने मोरारी बापू को महाकाल की तस्वीर और प्रसाद भेंट कर दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया। दर्शन के बाद मोरारी बापू ने भारत माता मंदिर के पास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में राम कथा सुनाई।
#उज्जैन : कथावाचक #मुरारी_बापू ने किए #बाबा_महाकाल के दर्शन, गर्भगृह में पंचामृत अभिषेक कर लिया आशीर्वाद। 1008 चयनित भक्तों के साथ 12 हजार किलोमीटर की 12 ज्योतिर्लिंग की आध्यात्मिक यात्रा पर निकले हैं प्रसिद्ध कथावाचक। देखें #VIDEO #BabaMahakal #Ujjain @MorariBapu_ #MorariBapu… pic.twitter.com/7IvCxwsWC1
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 5, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)