इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन पुलिस की सराहनीय पहल, लोगों को गुम हुए मोबाइल लौटाए, फोन मिलने से खिले चेहरे; 22 लाख कीमत के हैं फोन

उज्जैन। पुलिस ने गुरुवार को 100 से अधिक लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल लौटाए। जिनकी कीमत 22 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं मोबाइल पाकर लोग काफी खुश नजर आए और पुलिस को धन्यवाद देते हुए दिखाई दिए।

100 से अधिक लोगों को लौटाए मोबाइल

उज्जैन पुलिस ने आज एक सराहनीय पहल करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में 100 से अधिक लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल लौटाए। इन मोबाइलों को साइबर सेल पुलिस की मदद से जब्त किया गया है, जिनकी कीमत 22 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।

लोगों ने पुलिस को कहा धन्यवाद

दोपहर को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी सचिन शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह वह मोबाइल है जो पिछले समय किसी भी तरह से गुम हुए हैं। जिसकी शिकायत आवेदक ने पुलिस थाने में दर्ज कराई है। प्रेस वार्ता के दौरान ही एसपी सचिन शर्मा ने लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल सौंपे, जिसे पाकर लोगों ने उज्जैन पुलिस को धन्यवाद कहा।

(इनपुट- संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें: उज्जैन बालिका हत्याकांड : पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, रिमांड खत्म; भेजा जेल

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button