इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

नागदा : खेत में मिले 3 युवकों के शव, पास में मिला बिजली का टूटा तार, करंट लगने की आंशका; पक्षी पकड़ने आए थे तीनों

उज्जैन/नागदा। उज्जैन जिले में नागदा के जंगल में पक्षी पकड़ने आए रतलाम जिले के तीन युवकों के शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है। रविवार दोपहर को खेत मलिक जब फसल देखने पहुंचा तो उसे तीन शव पड़े दिखाई दिए। वहीं तीनों शवों के पास बिजली का टूटा तार भी डला था, जिससे तीनों की मौत करंट की चपेट में आने से होने की आशंका जताई जा रही है। घटना खाचरोद के रमातलाई गावं की है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा।

रतलाम के रहने वाले थे तीनों

पुलिस के मुताबिक, रविवार दोपहर 3.30 बजे तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल में भिजवाया। खाचरोद पुलिस थाना प्रभारी धनसिंह नरवरिया ने बताया कि तीन युवकों की पहचान श्रवण पिता मोहनलाल (40), प्रहलाद पिता शंकरलाल (38) तथा वकील पिता जीवराज बंजारा (35) के रूप में की गई है। इनके शव खाचरोद से लगभग 10 किमी दूर गांव रामातलाई के समीप एक खेत में पड़े मिले हैं। वहीं तीनों मृतक ग्राम नायन तहसील नामली जिला रतलाम के रहने वाले हैं।

खेत पर पहुंचे किसान ने देखें शव

किसान जगदीश मंडावलिया रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे जब खेत पर पहुंचा तो उसने तीन युवकों के शव देखे। साथ ही बोरवेल में मरे कबूतर मिले। इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी लगते ही खेत पर भीड़ इकट्ठी हो गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों के पास से एक थैली बरामत की, जिसमें लगभग 100 से 150 कबूतर मिले। साथ मौके पर कबूतर पकड़ने के दो जाल भी मिले हैं। इससे यह लग रहा है कि कबूतर का शिकार करने आए युवकों को शनिवार रात बारिश के दौरान टूटे तार में फैले करंट की चपेट में आ गए। जिससे तीनों युवकों की मौत हो गई। उनके पास से मिले दस्तावेज तीनों शव की शिनाख्यत हुई और उनके परिजनों को सूचना दी गई है।

ये भी पढ़ें- GUNA NEWS : प्लेन क्रैश, दोनों पायलट घायल, गुना एयरस्ट्रिप पर हुआ हादसा

संबंधित खबरें...

Back to top button