इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : किसान जमीन घोटाला मामले में कांग्रेस ने पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा, दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की

उज्जैन। किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन के नाम पर किसानों की करोड़ों की जमीन हथियाने के मामले में आज कांग्रेस ने पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी के नाम ज्ञापन सौंप कर दिया। दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इस दौरान सांसद के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।

हाईप्रोफाइल मामला ?

किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन लेने वाले किसानों को डिफॉल्टर बता कर उनकी करोड़ों की जमीन बैंक द्वारा बेच दिए जाने का मामला हाल ही में उजागर हुआ है। जिसकी कलेक्टर द्वारा जांच कराई जा रही है। इस मामले में रसूखदार लोगों के शामिल होने की वजह से मामला हाईप्रोफाइल हो चुका है। इधर, इस मामले में कांग्रेस की भी एंट्री हो गई है। कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शाम को पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान सीएसपी सचिन परते को एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की गई।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया ने बताया कि इतना बड़ा जमीन घोटाला एक साजिश के तहत किया गया है, जिसकी निष्पक्ष जांच की जाना चाहिए।

(इनपुट – संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें- पति-पत्नी और वो में, पति निकला सिरफिरा… अपने दोस्त से पहले पत्नी की दोस्ती करवाई, फिर उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की दी धमकी

संबंधित खबरें...

Back to top button