
उज्जैन। भारतीय जनता युवा मोर्चा के ग्रामीण उपाध्यक्ष पल्लव पोरवाल की बीच बाजार जूते-चप्पलों से पिटाई कर दी गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मारपीट करने वाले दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि जिन युवकों ने पिटाई की है वह भी पार्टी से ही जुड़े हुए हैं।
क्या है मामला ?
दरअसल, यह मामला उज्जैन जिले के महिदपुर रोड कस्बे का है। जहां दो युवक भारतीय जनता युवा मोर्चा के ग्रामीण उपाध्यक्ष पल्लव पोरवाल की बीच बाजार जूते-चप्पलों से जमकर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि युवकों ने नेता के ही जूते निकालकर उसकी पिटाई कर दी। बता दें कि मारपीट करने वाले युवक पल्लव पोरवाल द्वारा की जाने वाली शिकायतों से परेशान थे। शाम को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद युवा नेता ने महिदपुर रोड थाने पर एक शिकायती आवेदन दिया था। इसी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरूवार को दो युवकों को हिरासत में लिया है। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव के अनुसार बुधवार शाम आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों के बीच मारपीट हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले दो आरोपियों जितेंद्र सिंह सिसोदिया पिता सुमेर सिंह सिसोदिया निवासी कानाखेड़ी और जीवन सिंह निवासी पिपलिया भीम को हिरासत में लिया है।
देखें वायरल वीडियो-
#उज्जैन : BJYM के ग्रामीण उपाध्यक्ष #पल्लव_पोरवाल की बीच बाजार जूते-चप्पलों से पिटाई, सोशल मीडिया पर #वायरल हो रहा वीडियो। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया। देखें #VIDEO #BJYM #Ujjain @MPPoliceDeptt #UjjainPolice #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/9TpAmooNsu
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) August 31, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका! कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी से दिया इस्तीफा, लगाया ये आरोप