
उज्जैन। जिला प्रशासन द्वारा गुंडे-बदमाशों को सबक सिखाने के लिए समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। काफी दिनों तक खामोश रहने के बाद आज फिर प्रशासन का बुलडोजर चला है। नगर निगम की टीम ने जूना सोमवारिया में एक गुंडे का मकान तोड़ा। इस दौरान मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
नगर निगम ने गुंडे के घर से अवैध अतिक्रमण हटाया
प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के बदमाश शाहरुख के घर से अवैध अतिक्रमण हटाया। सुबह नगर निगम की टीम, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। हालांकि, शाहरुख के परिजनों ने इस कार्रवाई का काफी विरोध किया। लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी और मकान तोड़ने की मुहिम जारी रखी। बता दें कि शाहरुख ने कुछ दिनों पहले नगर निगम के एक कर्मचारी पर चाकू से हमला किया था। मौके पर मौजूद सीएसपी अनिल मौर्य ने बताया कि नगर निगम द्वारा एक गुंडे के घर से अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
#उज्जैन : फिर चला #प्रशासन का बुलडोजर। #नगर_निगम की टीम ने जूना सोमवारिया में एक गुंडे का मकान तोड़ा। इस दौरान मौके पर #पुलिस फोर्स मौजूद रहा।@collectorUJN @MPPoliceDeptt @CommissionerUJN@ujjainumc #UjjainMunicipalCorporation #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/yfIzXWIOrB
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 3, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)