
उज्जैन। नगर निगम द्वारा आज सुबह पटनी बाजार स्थित एक तीन मंजिला जर्जर भवन को गिराया गया। इस दौरान मौके पर नगर निगम और पुलिस सहित प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं कार्रवाई के समय उक्त मार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया।
पटनी बाजार स्थित जर्जर मकान गिराया
4 जुलाई से शुरू होने वाले सावन माह की नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है। कल कलेक्टर और एसपी द्वारा अधिकारियों की बैठक लेने के बाद आज नगर निगम एक्शन में नजर आया। सुबह पटनी बाजार स्थित एक तीन मंजिला जर्जर भवन को गिराया गया।
#उज्जैन : #नगर_निगम ने पटनी बाजार स्थित एक तीन मंजिला जर्जर भवन को गिराया, कार्रवाई के दौरान नगर निगम, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद, देखें #VIDEO @collectorUJN @MPPoliceDeptt @CommissionerUJN
@ujjain_sp #UjjainPolice #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/WHVYaYgcpj— Peoples Update (@PeoplesUpdate) June 22, 2023
सुबह निगम की टीम जेसीबी और अन्य संसाधन लेकर मौके पर पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान उक्त मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया। वही नगर निगम और पुलिस के अलावा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
36 जर्जर भवनों के लिए जारी किए थे नोटिस
बता दें कि प्रशासन द्वारा महाकाल सवारी मार्ग पर स्थित 36 जर्जर भवनों को चिन्हित कर भवन मालिकों को धारा 310 के तहत नोटिस जारी कर मकानों को तोड़ने या उनकी रिपेयरिंग कराने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन, मकान मालिकों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर आज से नगर निगम ने जर्जर भवन हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है, जो लगातार जारी रहेगी।
नगर निगम की भवन अधिकारी अभिलाषा चौरसिया ने बताया कि पटनी बाजार में बंटू कलवाड़िया का जर्जर मकान हटाया जा रहा है।
(इनपुट – संदीप पांडला)