
उज्जैन। मासूम बालिका हत्याकांड के सभी तीन आरोपियों को आज पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया है। इस दौरान कोर्ट परिसर में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में 6 जून को मासूम बालिका की हत्या कर लाश बोरे में भरकर कचरे में फेंक दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में पड़ोस में रहने वाले परिवार के एक युवक, उसकी मां और बहन सहित एक अन्य दोस्त को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जहां से एक महिला को भैरूगढ़ जेल और तीन अन्य लोगों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था।
आज रिमांड अवधि समाप्त हो जाने पर पुलिस ने तीनों आरोपियों का मेडिकल चेकअप कराने के बाद विशेष न्यायाधीश कीर्ति कश्यप की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 23 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस दौरान कोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। यहां तीन थानों के पुलिस बल के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। सीएसपी सचिन परते ने बताया कि किसी अनहोनी के चलते कोर्ट में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
#उज्जैन_बालिका_हत्याकांड : #पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। #कोर्ट ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा। देखें Video#PeoplesUpdate #Ujjain #GirlMissing @DGP_MP @MPPoliceDeptt #MPNews @CommissionerUJN pic.twitter.com/039E8avdlo
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 12, 2023
ये भी पढ़ें- बालिका अपहरण कांड : मासूम की मुंह दबाकर की हत्या, पड़ोस में रहने वाले 4 लोग गिरफ्तार