
उज्जैन। जिले के नागदा तहसील के रूपेटा में खाद्य विभाग की टीम ने एक कोल्ड स्टोरेज पर गुरुवार को छापेमार कार्रवाई की। मौके से भारी मात्रा में नकली मावा और मिल्क पाउडर जब्त किया गया। जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। टीम ने यहां से नमूने लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।
क्या है पूरा मामला
प्रशासन द्वारा नकली मावे के विक्रय के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके चलते आए दिन जिले में नकली मावे की धर पकड़ की जा रही है। गुरुवार देर शाम को प्रशासन की टीम ने अपर कलेक्टर अनुकूल जैन के नेतृत्व में नागदा तहसील के रूपेटा गांव में स्थित राजकुमार मोहता के कोल्ड स्टोरेज पर नकली मावे की आशंका में छापा मारा। इस दौरान तलाशी में यहां रखा गया 180 क्विंटल मावा और 200 किलो मिल्क पाउडर जब्त किया गया। यह मावा अलग-अलग व्यापारियों के नाम से रखा गया था। छापा पढ़ते ही मौके से कोल्ड स्टोरेज मालिक और कर्मचारी फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि, जब्त किए गए मावे और मिल्क पाउडर की कीमत 45 लाख से अधिक बताई जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, जब्त मावा और मिल्क पाउडर के नमूने जांच के लिए भोपाल प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। वहां से रिपोर्ट मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल कार्रवाई के बाद कोल्ड स्टोरेज को सील कर दिया गया है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
(इनपुट – संदीप पांडला)