इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : महाकाल मंदिर में लड़कियों ने लेडी गार्ड को पीटा, प्रतिबंधित क्षेत्र में रील बनाने से रोकने पर हुआ विवाद; पुलिस ने दर्ज की FIR

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में कुछ लड़कियों ने महिला सुरक्षा गार्ड्स को पीट दिया। लड़कियां प्रतिबंधित क्षेत्र में रील बना रहीं थीं, गार्ड ने जब उन्हें रोका तो वे मंदिर परिसर के अंदर ही मारपीट करने लगीं। मंदिर में मौजूद श्रद्धालु और सुरक्षाकर्मियों ने बीच बचाव किया, लेकिन लड़कियां नहीं मानी। इस मामले का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। वहीं सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर महाकाल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रील बनाने से रोका तो कर दी पिटाई

महाकाल मंदिर समिति ने मंदिर के अंदर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है। मामला शनिवार का है जहां नागदा से आई चार लड़कियां प्रतिबंध क्षेत्र में रील बना रहीं थीं। महिला सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका तो वह विवाद पर उतर आईं और महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट करने लगीं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस प्रकार से लड़कियां सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट करते नजर आ रहीं हैं। मंदिर समिति ने वीडियो संज्ञान में लिया है और सुरक्षाकर्मी के द्वारा महाकाल थाने पर शिकायत दर्ज कराई है।

मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं

उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में वैसे तो आए दिन गार्ड और श्रद्धालुओं के बीच में विवाद के कई मामले सामने आते रहते हैं। मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालु के लिए महाकाल मंदिर समिति की ओर से मोबाइल प्रतिबंधित किया गया है। मोबाइल ले जाने और वीडियो बनाने वालों पर 200 रुपए का जुर्माना भी रखा गया था। लेकिन इसके बावजूद भी श्रद्धालु महाकाल मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाते हैं और फोटो, वीडियो रिल बनाते हैं। महाकाल मंदिर समिति पहले भी रील बनाने वाले और अश्लील गाने डालने वालों पर कार्रवाई कर चुकी है।

महाकाल मंदिर में क्रिस्टल कंपनी का ठेका

महाकाल मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से क्रिस्टल कंपनी को ठेका दिया गया है जहां क्रिस्टल कंपनी के कई कर्मचारी कार्य करते हैं। क्रिस्टल कंपनी के कर्मचारी सुरक्षा की दृष्टि से आने वाले श्रद्धालु के सुगमता से दर्शन हो इसका भी प्रयास करते हैं। मंदिर की ओर से मंदिर के अंदर मोबाइल ले जाना प्रतिबंध है इसके लिए मंदिर समिति ने मोबाइल रखने के लिए लॉकर बनाए हैं। इसके बावजूद अगर कोई मोबाइल ले जाता है और फोटो वीडियो बनाता है तो उसपर 200 रुपए का जुर्माना भी रखा गया है।

कई धाराओं में मामला दर्ज

महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि, शिवानी पुष्पद, संध्या प्रजापति और संगीता चंगेसिया श्री महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा एजेंसी क्रिस्टल कंपनी में प्राइवेट गार्ड की नौकरी करती हैं। शनिवार को मंदिर में ही उनकी ड्यूटी थी। इस दौरान मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में कुछ लड़कियां-युवतियां रील बना रहीं थीं। ड्यूटी पर तैनात तीनों महिला सुरक्षा गार्ड ने जब उन्हें प्रतिबंधित क्षेत्र में वीडियो रील बनाने से मना किया तो वे विवाद करने लगीं। देखते ही देखते चार-पांच लड़कियों-युवतियों ने तीनों महिला सुरक्षा गार्ड से मारपीट शुरू कर दी। जिस पर शिवानी पुष्पद की शिकायत पर थाना महाकाल में अभियुक्त नागदा निवासी पलक चौहान, परी चौहान और अन्य के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 323,294,506 और 34 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया हैं।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : ऑपरेशन के बाद आठ मरीजों की आंखों की रोशनी प्रभावित, चोइथराम नेत्रालय का ओटी सील; कलेक्टर ने जांच के लिए बनाई कमेटी

संबंधित खबरें...

Back to top button