
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील के ग्राम पंचायत खड़ोतिया के एक पंचायत सचिव को आज आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पंचायत सचिव भरत लाल चौधरी ने फरियादी लखन से ग्राम आबादी में प्लॉट देने के एवज में रिश्वत मांगी थी।
क्या है मामला?
ईओडब्ल्यू के अनुसार, फरियादी लखन चंद्रवंशी निवासी ग्राम खड़ोतिया द्वारा पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ उज्जैन को 11 फरवरी को शिकायत की गई। जिसमें ग्राम पंचायत खड़ोतिया के पंचायत सचिव भरतलाल चौधरी ग्राम आबादी की जमीन पर लगभग 900 वर्गफीट के प्लॉट देने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। फरियादी ने इसकी शिकायात ईओडब्ल्यू कार्यालय में कर दी।
EOW की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायत की तस्दीक कराई गई। शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार को पंचायत सचिव को ग्राम पंचायत खड़ोतिया में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। ईओडब्ल्यू द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा, ग्वालियर के पुरानी छावनी में बनने वाला नगर द्वार का नाम ‘दाता बंदी छोड़ द्वार’ रखा जाएगा