
उज्जैन। उज्जैन क्राइम ब्रांच पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आज बड़नगर के समीप से एक जीप से बड़ी मात्रा में शराब और बीयर जब्त की गई है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया। फिलहाल, पुलिस इस बात का पता कर रही है कि शराब कहां से लेकर कहां ले जाई जा रही थी।
चेकिंग के दौरान क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
दरअसल, उज्जैन क्राइम ब्रांच पुलिस को पिछले लंबे समय से यह खबर मिल रही थी कि बड़नगर से बड़े पैमाने पर अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। आज पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस ने सुबह उज्जैन बड़नगर मार्ग पर एक जीप से चेकिंग के दौरान 52 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर जब्त की है। इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ में पता चला है कि यह शराब अभिषेक पटेल नामक शख्स की है। जब्त की गई शराब की कीमत हजारों रुपए बताई जा रही है।
#उज्जैन : #क्राइम_ब्रांच_पुलिस की #शराब के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, 52 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर जब्त। दो लोगों को हिरासत में लिया।@ujjain_sp #CrimeBranch @MPPoliceDeptt #Liquor#MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/poY2eBq3MT
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 24, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)