
उज्जैन। कांग्रेस पार्षद दल ने भीख में मिली राशि को मंगलवार को नगर निगम पहुंचकर चालान के माध्यम से कोषालय में जमा कराई। इस दौरान भाजपा बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
भीख में 4412 रुपए हुए थे एकत्रित
बता दें कि नगर निगम की आर्थिक हालत खराब होने से वार्डों में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। इसके विरोध में कांग्रेस पार्षद दल द्वारा नगर निगम मुख्यालय के बाहर क्रमिक भूख हड़ताल की जा रही है। वहीं कांग्रेस के पार्षदों ने नगर निगम की कंगाली दूर करने के लिए सड़क पर उतरकर आम लोगों से भीख मांगी थी। इस दौरान कुल 4412 रुपए एकत्रित हुए थे।
चालान के माध्यम से कोषालय में जमा कराई राशि
इस राशि को मंगलवार को कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम पहुंचकर चालान के माध्यम से कोषालय में जमा कराई और भाजपा बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष रवि राय सहित अन्य पार्षद मौजूद थे। इधर, कांग्रेस पार्षद दल की क्रमिक भूख हड़ताल 8वें दिन भी जारी रही। आज वरिष्ठ पार्षद माया राजेश त्रिवेदी, मुजीब कुरैशी और सपना सांखला भूख हड़ताल पर बैठे।
#उज्जैन : #कांग्रेसी पार्षदों ने भीख मे मिली राशि को #नगर_निगम पहुंचकर जमा कराई, इस दौरान #भाजपा बोर्ड के खिलाफ की नारेबाजी, नगर निगम की कंगाली दूर करने के लिए सड़क पर उतरकर मांगी थी भीख, देखें VIDEO#MPNews #PeoplesUpdate @BJP4MP #NagarNigamUjjain @INCMP #Congress pic.twitter.com/8CK96I63ZF
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 11, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें- VIDEO : उज्जैन में कांग्रेसी पार्षदों ने मांगी भीख, भाजपा नेताओं ने डाले नोट; पार्षदों की भूख हड़ताल जारी