
उज्जैन। पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कथा के दौरान भारत का संविधान बदलने की बात कहने के विरोध में आज अंबेडकर विद्यार्थी संगठन ने उनका पुतला दहन किया। इसके साथ ही पुलिस को ज्ञापन देकर पंडित प्रदीप के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। बता दें कि पिछले दिनों कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने सीहोर में चल रही कथा के दौरान भारत का संविधान बदल कर देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही थी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद आज उज्जैन में अंबेडकर विद्यार्थी संगठन द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम के समक्ष प्रदर्शन करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा का पुतला जलाया गया।
पं. प्रदीप मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग
सीएसपी सचिन परते को एसपी के नाम ज्ञापन देकर अंबेडकर विद्यार्थी संगठन ने पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग रखी। डॉ. अंबेडकर विद्यार्थी संगठन के धर्मेंद्र सोलंकी ने बताया कि संगठन द्वारा पंडित मिश्रा का पूरे भारतवर्ष में विरोध किया जाएगा। वहीं 5 मई को लाखों की संख्या में लोग बौद्ध धर्म अपनाएंगे। मौके पर मौजूद सीएसपी सचिन परते ने बताया कि वीडियो की जांच कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
#उज्जैन : पंडित #प्रदीप_मिश्रा द्वारा #कथा के दौरान #भारत का #संविधान बदलने की बात कहने के #विरोध में #अंबेडकर_विद्यार्थी_संगठन ने उनका #पुतला जलाया। #पुलिस को ज्ञापन देकर पंडित प्रदीप के खिलाफ #देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की।#Ujjain #PanditPradeepMishra @collectorUJN… pic.twitter.com/nVQUbhSLGz
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 10, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)