
उज्जैन। बाबा महाकाल की आरती के दौरान एक हादसा हो गया।मंदिर परिसर में जिस समय बाबा महाकाल की आरती हो रही थी, उसी समय गुलाल उड़ाने से आग भड़की। आग में मंदिर में पूजा कर रहे पुजारी समेत 14 लोगों के झुलसने की सूचना है।
#उज्जैन_UPdate : #महाकालेश्वर_मंदिर में भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग, पुजारी समेत 13 लोग झुलस गए, आरती के दौरान गुलाल उड़ाने से आग भड़की, मंदिर में हजारों श्रद्धालु बाबा महाकाल के साथ होली मानने के लिए थे मौजूद, घायलों को इलाज के लिए भेजा गया #Ujjain #Mahakal #Fire… pic.twitter.com/ytb1Lab4Ta
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 25, 2024
कुल 14 घायल जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया।
1] सत्यनारायण सोनी
2] चिंतामण
3] रमेश
4] अंश शर्मा
5] शुभम
6] विकास
7] महेश शर्मा
8] मनोज शर्मा
9] संजय
10] आनंद
11] सोनू राठौर
12] राजकुमार बैस
13] कमल
14] मंगल
14 घायलो में से कुल 9 लोगो को सुबह 09 बजे तक किया गया इंदौर रेफर
केमिकल वाले गुलाल की वजह से हादसा
घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां से 5 को फिलहाल इंदौर भेजा गया है। घटना की जानकारी लगते ही प्रशासन और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गईं। फिलहाल घायलों की हालत गंभीर नहं बताई जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि किसी ने केमिकल वाला गुलाल आरती के दौरान उड़ाया, जो जलते हुए दीपक के कारण आग के गोले में बदल गया और लोग झुलस गए।
हादसे की जानकारी लगते ही उज्जैन कमिश्नर संजय गुप्ता जिला अस्पताल पहुंचे। वहीं, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने िस घटना के बाद मीडिया से कहा कि घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच टीम में ADM अनुक़ल जैन, ADM मृणाल मीना जल्द रिपोर्ट सौंपेंगे। कलेक्टर ने कहा मंदिर में दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से जारी है। और इस घटना के बाद भी बाबा महाकाल के सुचारू रूप से लोग दर्शन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – VIDEO : IPL 2024 से पहले उज्जैन पहुंचे क्रिकेटर केएल राहुल, माता-पिता के साथ बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद