
उज्जैन। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में हो रही तेज बारिश से बीती रात उज्जैन में बड़ा हादसा हो गया। इंदौर से जोधपुर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, इंदौर से अशोक ट्रेवल्स की बस यात्रियों को लेकर जोधपुर के लिए रवाना हुई थी, तभी अचानक उज्जैन से 75 किलोमीटर दूर खाचरोद तहसील की ग्राम फर्नाखेड़ी के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। शुक्रवार देर रात यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है बस में 40 से 45 लोग सवार थे।
टीआई नरेंद्र परिहार ने कहा कि इंदौर से जोधपुर जा रही बस उज्जैन के खाचरोद में बारिश और अंधे मोड़ के चलते अनियंत्रित हो गई, जिससे हादसा हो गया। हादसे में बस कंडक्टर समेत 2 अन्य यात्रियों की मौत हुई।
बस के नीचे दबे यात्री
हादसा इतना भीषण था कि कुछ यात्री बस के नीचे दब गए थे, जिसके लिए क्रेन मंगवानी पड़ी, देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आर्मी के जवानों ने सभी यात्रियों को बाहर निकाला। ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को नागदा अस्पताल और रतलाम के जावरा अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
#उज्जैन में बड़ा हादसा : #इंदौर से #जोधपुर जा रही बस बेकाबू होकर पलटी, 3 लोगों की मौत; 8 गंभीर घायल। देखें #VIDEO #Ujjain #BusAccident #RoadAccident @ujjain_sp#UjjainPolice @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/XobJKznBHX
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 16, 2023