
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में शनिवार देर रात गोवंश से लदे ट्रक में आग लग गई। आग लगने से करीब 13 गोवंश की जिंदा जलने से मौत हो गई। जिसमें 8 बछड़े और 5 गाय शामिल हैं। वहीं, स्थानीय रहवासियों ने 6 गाय और बछड़ों को बचाया।
कैसे लगी आग ?
पुलिस के मुताबिक, गाड़ी में आग पहियों के कारण लगी है और हवा तेज होने के कारण जल्द ही आग फैल गई। हालांकि, दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया था लेकिन तब तक 13 गोवंश की जिंदा जलने से मौत हो गई।
कहां हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, खाचरौद थाना अंतर्गत घिनोदा के पास चांपा खेड़ा फंटा की घटना बताई जा रही है। खाचरौद थाना पुलिस ने बताया कि गाड़ी में 20 से ज्यादा गोवंश थे।
ड्राइवर मौके से फरार
आग लगने की घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- मप्र कांग्रेस ने संभाग प्रभारी किए नियुक्त, इन्हें मिली चुनावों के लिए जिम्मेदारी, देखें लिस्ट