व्यापार जगत

जरूरत की खबर: UIDAI ने दी नसीहत, आधार कार्ड के फ्रॉड से बचना है तो जरूर करें ये काम

नई दिल्ली। आज के समय में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। बैंक अकाउंट से लेकर, पेन, सिम या डीएल लगभग सभी दस्तावेजों को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है। ऐसे में हर किसी के पास आधार होना अनिवार्य है। इसके साथ ही जरूरी है कि आपका आधार कार्ड अपडेट हो। आधार कार्ड के फ्रॉड से बचने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक नसीहत दी है।

मोबाइल नंबर अपडेट रखें

यूआईडीएआई के मुताबिक आधार कार्ड होल्डर हमेशा आधार में अपना मोबाइल नंबर अपडेट रखें। अगर मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होगा तो आधार से होने वाले फ्रॉड के बारे में आपको जानकारी ही नहीं मिल पाएगी। इसके अलावा फ्रॉड की शिकायत भी नहीं कर पाएंगे। आमतौर पर आधार बनवाते समय ही ईमेल आईडी से लेकर मोबाइल नंबर और पता, हर चीज की जानकारी देनी होती है । आप इसे बाद में चेंज भी करा सकते हैं।

मोबाइल नंबर और ईमेल को ऐसे करें वेरिफाई

  • सबसे पहले तो UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं ।
  • आप https://resident.uidai.gov.in/verify-email-mobile पर क्लिक करें।
  • UIDAI की वेबसाइट पर आपको My Aadhaar पर क्लिक करना होगा।
  • Aadhaar Services पर जाएं और Verify Email/Mobile Number को चुनें।
  • अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
  • फिर कॉन्टैक्ट डिटेल में मोबाइल नंबर और ईमेल आदि की जानकारी दर्ज करें।
  • अब कैप्चा कोड भरें और send OTP पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा।
  • इससे यह पता चल जाएगा कि आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आधार में दर्ज है।

आधार में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट कराएं

  • सबसे पहले तो आप आधार सेंटर पर जाएं और वहां आधार कार्ड सुधार फॉर्म भर लें।
  • फिर आपको अपने आधार में जिस मोबाइल नंबर को अपडेट कराना है, वह नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद सुधार फॉर्म आधार सेंटर पर जमा कर दें।
  • फिर सेंटर पर मौजूद कर्मचारी ऑथेंटिकेशन के लिए आपका बायोमेट्रिक डाटा लेगा।
  • इसके बाद आपको एक रसीद दिया जाएगा, जिसपर अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) लिखा होता है।
  • इस अपडेट रिक्वेस्ट नंबर की मदद से आप यह पता कर सकते हैं कि आपका मोबाइल नंबर अपडेट हुआ है या नहीं।
  • यूआईडीएआई के टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके भी आप आधार का अपडेट स्टेटस जान सकते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button