भोपाल। सीबीआई दिल्ली की टीम ने नर्सिंग घोटाले की जांच में घूसखोरी के बाद बर्खास्त हुए इंस्पेक्टर राहुल राज की पुरानी फाइलें भी खोल ली हैं। मामले से जुड़े नर्सिंग कॉलेज संचालकों से भी कई बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है। इस बहुचर्चित घोटाले के व्हिसिल ब्लोअर ने अपनी जान को खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और सीबीआई को पत्र लिखकर सुरक्षा देने की मांग की है। इस मामले में गिरμतार सभी आरोपी 29 मई तक पुलिस रिमांड पर हैं। इस दौरान सीबीआई का जांच दल उनसे लगातार पूछताछ कर रहा है। बर्खास्त इंस्पेक्टर राहुल राज के बाद भोपाल में पदस्थ रहे जांच दल के कुछ अन्य सदस्य भी शक के दायरे में हैं। हालांकि सीबीआई की ओर से स्पष्ट किया गया है कि उसने सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज को अपनी इंटरनल विजिलेंस से मिली गोपनीय सूचना के बाद गिरμतार किया है। एनएसयूआई अथवा किसी व्हिसिल ब्लोअर की शिकायत के आधार पर कार्रवाई नहीं की गई।
रवि परमार ने सीएम को लिखा पत्र, समय मांगा
इधर मामले के व्हिसिल ब्लोअर रहे रवि परमार ने सीएम डॉ यादव को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है। साथ ही यह भी इच्छा जताई है कि वह उन्हें मामले से जुड़े कुछ सबूत सौंपना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि नर्सिंग फर्जीवाड़े में कई बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि सीबीआई की कार्रवाई से घोटाला उजागर हो चुका है। उन्होंने पत्र में लिखा कि मेरे पास नर्सिंग घोटाले के साक्ष्य हैं जिसके चलते इसमें शामिल बड़े रसूखदार मेरे खिलाफ साजिश कर मेरी हत्या भी करा सकते हैं अथवा झूठे पुलिस प्रकरणों में भी फं सवा सकते हैं।