ताजा खबरराष्ट्रीय

कर्नाटक : बेंगलुरु में सांगोली रायान्ना रेलवे स्टेशन पहुंचते ही उद्यान एक्सप्रेस में लगी आग, देखें VIDEO

बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु में शनिवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां संगोली रायान्ना रेलवे स्टेशन पर उद्यान एक्सप्रेस में आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह घटना यात्रियों के ट्रेन से उतरने के दो घंटे बाद हुई। ट्रेन के संगोली रायान्ना रेलवे स्टेशन पहुंचते ही हादसा हो गया। मौके पर पहुंचे फायर इंजन और एक्सपर्ट हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं।

घटना पर दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने क्या कहा

ट्रेन में आग लगने की घटना पर दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने कहा कि, संगोल्ली रायन्ना रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद उद्यान एक्सप्रेस में आग लग गई। यात्रियों के ट्रेन से उतरने के 2 घंटे बाद आग लगने की घटना हुई। हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम और विशेषज्ञ स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

मुंंबई से बेंगलुरु आई थी ट्रेन

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन नंबर 11301 उद्यान एक्सप्रेस शनिवार (19 अगस्त) की सुबह 5.45 बजे बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। जिसके बाद सुबह करीब 7.10 बजे ट्रेन के कोच बी-1 और बी-2 से धुआं उठता दिखाई दिया। तुरंत ही फायर ब्रिगेड को अलर्ट किया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

https://twitter.com/psamachar1/status/1692758113852543164?s=20

एक सप्ताह में दूसरी घटना

ट्रेन में आग लगने की ये इसी सप्ताह दूसरी घटना है। इससे पहले बुधवार (16 अगस्त) को जमालपुर रेलवे स्टेशन पर कच्चा तेल लेकर मुंगेर से किउल जा रही मालगाड़ी के टैंकर में आग लग गई थी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। स्पार्किंग के चलते ट्रेन के टैंकर में आग लगने की बात सामने आई थी।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button