
उधमपुर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक पुलिस वैन में दो पुलिसकर्मियों के शव मिले हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि, ये आपसी रंजिश से जुड़ा मामला था। घटना काली माता मंदिर के पास की बताई जा रही है। पुलिस कर्मियों ने एक-दूसरे को गोली मार दी। इस घटना में एक और पुलिसकर्मी घायल हुआ है, जिसका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
उधमपुर पुलिस के मुताबिक, रविवार (8 दिसंबर 2024) सुबह करीब 6.30 बजे काली माता मंदिर के बाहर पुलिस वैन के अंदर दो पुलिसकर्मियों के गोलियों से छलनी शव पड़े देखे गए। दोनों कश्मीर से सब्सिडियरी ट्रेनिंग सेंटर, तलवाड़ा, रियासी जा रहे थे। अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे की वजह आपसी रंजिश सामने आई है। दोनों पुलिसकर्मियों की मौत एक-दूसरे पर गोली चलाने के बाद हुई।
ट्रेनिंग सेंटर जा रही थी वैन
एसएसपी उधमपुर आमोद नागपुरे ने बताया कि, घटना सुबह 6:30 बजे हुई। वह सोपोर से तलवारा स्थित प्रशिक्षण केंद्र की ओर जा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच के अनुसार, घटना में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया था। दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि तीसरा पुलिसकर्मी घायल हो गया।