ताजा खबरराष्ट्रीय

उदयपुर के होटल में वेटर बना कातिल : नॉनवेज काटने वाले चाकू से शेफ पर किया हमला, हुई मौत; इस वजह से की हत्या

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां खाना सर्व करने को लेकर 4 स्टार होटल में शेफ और वेटर के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद गुस्साए वेटर ने चाकू (शेफ नाइफ) से हमला कर शेफ की हत्या कर दी। मामला उदयपुर के अंबामाता इलाके के लेकेंड होटल का है। वहीं पुलिस ने आरोपी वेटर को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

DSP कैलाश बोरीवाल के मुताबिक, वारदात 13 सितंबर की आधी रात में अंबामाता इलाके के लेकेंड होटल में हुई। घटना की सूचना मिलते ही पर अंबामाता SHO हनुवंत सिंह राजपुरोहित टीम के साथ पहुंचे थे। होटल के वेटर लोकेश (झालावाड़) ने नॉनवेज काटने वाले चाकू (शेफ नाइफ) से शेफ नरेंद्र नेगी (36) (लुधियाना) की हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस ने 14 सितंबर की देर शाम आरोपी लोकेश को हिरासत में लिया, उससे पूछताछ की जा रही है। शेफ नरेंद्र के शव को MB अस्पताल की मॉर्च्युरी भेजा गया है।

क्यों की हत्या

पुलिस ने बताया कि, हत्या और इसके कारणों को लेकर जब होटल के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि, होटल में डिनर चल रहा था। इसी दौरान शेफ नरेंद्र ने लोकेश को खाना बनाकर जल्दी से सर्व करने को लेकर अपशब्द कहे थे। इस बात से नाराज होकर लोकेश गुस्से में पेंट्री की तरफ अंदर गया और नॉनवेज काटने वाला चाकू उठाकर ले आया। जिसके बाद उसने चाकू से नरेंद्र के सीने पर वार कर दिया और नरेंद्र वहीं गिर गया। अस्पताल ले जाने दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- DJ के साउंड से आपको भी सकता है ब्रेन हेमरेज! तेज आवाज से युवक के दिमाग की फटी नस, हो गई मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button