ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

15 अगस्त को नेशनल वैक्सीनेशन शेड्यूल में शामिल हो सकते हैं टायफाइड और सर्विक्स कैंसर के टीके

सरकारी अस्पतालों में अब टायफाइड, सर्विक्स कैंसर के टीके फ्री लगेंगे

प्रवीण श्रीवास्तव-भोपाल। केन्द्र सरकार टायफाइड और सर्विक्स कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की तैयारी कर रही है। 15 अगस्त को इन वैक्सीन को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया जा सकता है। अभी दोनों बीमारियों के टीके निजी अस्पतालों में लगाए जाते हैं। निजी अस्पताल में सर्विक्स कैंसर के लिए एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) वैक्सीन चार हजार, तो टायफाइड की वैक्सीन तीन हजार रुपए में लगती है।

टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद यह वैक्सीन नि:शुल्क लगेंगी। विशेषज्ञों के मुताबिक, टीकाकरण कार्यक्रम में उन बीमारियों को शामिल किया जाता है जो बड़े पैमाने पर लोगों पर असर करती हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, मप्र में हर साल टायफाइड के करीब 45 लाख मामले सामने आते हैं। वहीं सर्विक्स कैंसर से देश में हर साल 40 हजार महिलाओं की जान जाती है।

जानलेवा है टायफाइड

मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. अविनाश वर्मा के मुताबिक, जानलेवा टायफाइड साल्मोनेला पैराटाइफी बैक्टीरिया से होता है। यह बैक्टीरिया पाचन तंत्र में पनपता है। दूषित खाना-पानी और संक्रमित व्यक्ति के साथ या सीधे संपर्क से व्यक्तियों के बीच फैलता है।

98 फीसदी प्रभावी है एचपीवी वैक्सीनस्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलिमा अग्रवाल बताती हैं कि 9 से 14 साल की उम्र में लड़कियों को एचपीवी वैक्सीन लगाया जाए तो सर्विक्स कैंसर से 70 फीसदी तक बचाव संभव है। यह टीका 98 फीसदी तक प्रभावी है। -इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के कैंसर रजिस्ट्री

प्रोग्राम के मुताबिक, महिलाओं में सर्विक्स कैंसर मौत का दूसरा बड़ा कारण है। आंकड़ों के अनुसार 31 प्रतिशत महिला स्तन कैंसर से तो 12 प्रतिशत सर्विक्स कैंसर से पीड़ित हैं। प्रति लाख जनसंख्या पर राजधानी भोपाल में साल 1990 में 18 केस सामने आते थे, अब यही संख्या 33 पर पहुंच चुकी है।

केंद्र सरकार द्वारा दोनों बीमारियों (टायफाइड और सर्विक्स कैंसर) की वैक्सीन को जल्द ही नेशनल वैक्सीनेशन शेड्यूल में शामिल किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। – डॉ. संतोष शुक्ला, राज्य टीकाकरण अधिकारी

संबंधित खबरें...

Back to top button