इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

खरगोन में कुत्तों का आतंक : 2 साल की बच्ची को बुरी तरह नोंचा, मौत; खेलते हुए घर से बाहर निकली तो खींच ले गए…

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक निर्माण स्थल पर खेल रही दो साल की एक बच्ची की आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्ची को बेरहमी से नोंच-नोंच कर मार डाला। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

पिता किचन में, मां बाथरूम में थी

कोतवाली थाने के प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि यह घटना मंगरूल रोड पर सोमवार रात घटी। उन्होंने बताया कि बच्ची का पिता संजय उस निर्माण स्थल पर सुरक्षागार्ड की नौकरी करता है और वहीं अपने परिवार के साथ रहता है। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात संजय खाना बना रहा था और उसकी पत्नी बाथरूम में नहा रही थी, तभी उनकी बेटी खेलते-खेलते बाहर चली गई।

इस दौरान कुछ आवारा कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए 100-150 मीटर दूर ले गए। जहां पर बच्ची नोंच-नोंच कर बुरी तरह घायल कर दिया। मासूम की चीख-पुकार सुनकर माता-पिता पहुंचे और कुत्तों को किसी तरह भगाया। तत्काल बच्ची को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

छाती एवं कमर पर गहरे घाव

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन अमर सिंह चौहान ने बताया कि कुत्तों के काटने के कारण बच्ची की मौत हो गई। मासूम की छाती एवं कमर पर गहरे घाव थे, जिससे उसकी जान चली गई। रात होने के कारण मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इससे पहले फरवरी में बड़वानी जिला मुख्यालय पर भी कुत्तों के हमले से एक दो वर्षीय बालक की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें- आयकर विभाग छोटे मामलों में मुकदमेबाजी के बजाए जुर्माना वसूलकर लगाएगा खात्मा

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button