
गुना के 45 व्यापारियों से ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने पर व्यापार एवं उद्योग महासंघ ने सम्मान समारोह आयोजित किया। इस समारोह में गुना एसपी राकेश कुमार सगर की मौजूदगी में इस केस के लिए गठित 11 एसआईटी सदस्यों को सम्मानित किया गया।
व्यापारियों से माल खरीदा और बिना भुगतान के हो गए फरार
दरअसल, एक महीने पहले कुंभराज तहसील के दो लोगों द्वारा व्यापार में धोखा देते हुए गुना के व्यापारियों से 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर ली थी। आरोपियों ने व्यापारियों से माल खरीदा और भुगतान किए बिना फरार हो गए। व्यापारियों ने ठगी करने वाले लोकेंद्र गुप्ता और सचिन गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए आरोपियों की गिरफ्तार पर पुलिस को बरामद राशि का 5 प्रतिशत हिस्सा पुरुस्कार के रूप में देने की घोषणा की थी।
#गुना : 45 व्यापारियों से 2 करोड़ की ठगी करने वाले दो शातिर अपराधियों को पकड़ा, एक करोड़ रुपए बरामद, #पुलिस की कार्रवाई से खुश व्यापार एवं उद्योग महासंघ ने पुलिस वेलफेयर फंड में दे दिए 5 लाख, देखें VIDEO@DGP_MP #PeoplesUpdate @MPPoliceDeptt #Guna pic.twitter.com/ynqFOuDHgv
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 29, 2023
व्यापारियों के एक करोड़ रुपए बरामद
इन सभी को पकड़ने के लिए एसपी ने विशेष टीम गठित की, जिसने 13 अगस्त को दोनों ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से व्यापारियों के एक करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं। जिसके बाद व्यापार एवं उद्योग महासंघ ने इस रकम का 5 प्रतिशत यानी 5 लाख रुपए पुलिस कल्याण के लिए सौंपने का ऐलान किया है।