जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर-नागपुर हाईवे पर दो ट्रकों में भिड़ंत, हादसे में कंडक्टर जिंदा जला

जबलपुर शहर के बरगी थाना अंतर्गत सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जबलपुर नागपुर नेशनल हाईवे पर दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई। एक कंडक्टर ट्रक में फंसकर जिंदा जल गया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद जैसे तैसे ड्राइवर को बचा लिया गया।

हादसे में जिंदा जलकर कंडक्टर की मौत

जानकारी के मुताबिक, बरगी थाना क्षेत्र के बहोरीपार टोल नाका के पास सोमवार सुबह करीब 6 बजे एनएचआई को सूचना मिली कि जबलपुर-नागपुर रोड पर बहोरीपार टोल नाके के आगे दो ट्रकों में भीषण भिड़ंत हो गई है। सूचना पर ईएमटी प्रदीप डेहरिया और पायलट शंकर सिंह के साथ एनएचआई की पूरी टीम, एम्बुलेंस लेकर तत्काल मौके पर पहुंची। बता दें कि घटनास्थल पर दो ट्रकों में आपस में भीषण भिड़ंत हुई थी। हादसे में टक्कर लगने के कारण पीछे के वाहन में भयानक आग लगी हुई थी। एनएचआई की टीम ने गंभीर अवस्था में चालक को रेस्क्यू कर ट्रक से निकाला। वहीं, दूसरे व्यक्ति की बाहर निकालने से पहले ही जलकर मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- Jabalpur News : बिशप पीसी सिंह की जमानत याचिका पर EOW का विरोध, अब इस तारीख को होगी सुनवाई

‘साथ में बैठा भाई जिंदा जल गया, नहीं बचा सका’

ट्रक चालक मोहम्मद शादाब ने बताया कि मैं और मेरा भाई अरमान खान दोनों ट्रक में मसाला लोड कर जबलपुर नागपुर हाईवे से होते हुए पटना जा रहे थे। दोनों यूपी बरेली के रहने वाले हैं। चालक ने बताया कि आग लगने के कारण मेरा भाई अरमान चिल्ला रहा था, लेकिन मैं उसे नहीं बचा सका। पुलिस ने कंडक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जबलपुर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button