ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : सागर में दो टीआई सस्पेंड, स्कॉर्पियो से मारी सफाईकर्मी को टक्कर; पार्टी मनाकर लौट रहे थे दोनों

सागर। पुलिस की स्कॉर्पियो से सफाईकर्मी को टक्कर मारने की घटना का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एसपी ने इस मामले में संज्ञान लिया और सफाईकर्मी को टक्कर मारने वाले दो टीआई को सस्पेंड कर दिया। साथ ही मामले मे जांच के आदेश भी दिए हैं। ये हादसा देवरी थाना प्रभारी की स्कार्पियो से हुआ था।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को देवरी थाना प्रभारी रोहित डौगरे और महिला थाना प्रभारी आनंद सिंह की स्कॉर्पियो एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी थी। जब दोनों पार्टी मनाकर वापस लौट रहे थे। तभी देवरी थाना प्रभारी की स्कार्पियो सफाईकर्मी के ऊपर चढ़ गई, जिससे सफाईकर्मी घायल हो गया। फिलहाल, घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं ये पूरी घटना रेस्टोरेंट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद अब घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो….

SP ने किया दोनों को सस्पेंड

वीडियो वायरल के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे और महिला थाना प्रभारी आनंद सिंह निलंबित कर दिया। वहीं एसपी ने इस मामले मे जांच के आदेश भी दिए हैं।

ये भी पढ़ें- इंदौर : शातिर चोर गिरोह बेनकाब… महिला समेत 4 गिरफ्तार, 31 लाख से ज्यादा का माल बरामद, कपड़े की फेरी लगाकर करते थे रेकी

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button